गरीब महिलाओं को सम्मान दिलाने वाली अंजना कुमारी का सड़क दुर्घटना में देहांत

*गरीब महिलाओं को सम्मान दिलाने वाली अंजना कुमारी का रोड गुर्घटना में देहांत* शोक सभा मे दी गयी श्रद्धांजलि समस्तीपुर: जीविका के प्रखण्ड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, कल्याणपुर में कार्यरत सामुदायिक समन्वयक अंजना कुमारी की आकस्मित म्रत्यु पर प्रखण्ड कार्यालय में शोक सभा मे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि अंजना की म्रत्यु जीविका कल्याणपुर के लिए अपूरणीय क्षति है। अंजना प्रखण्ड के तीन पंचायतों के 400 से अधिक समूहों और 20 ग्राम संगठनों को देखती थीं। समूह से जुड़ी गरीब महिलाओं को सम्मान दिलाने और उन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती थीं। अंजना बहुत शांत स्वभाव की शुशील महिला थीं। ज्ञातव्य हो कि दिनांक 18/08/2020 को कार्यालय से घर जाने के क्रम में चार चक्का गाड़ी द्वारा बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इलाज के क्रम में दिनांक 21/08/2020 को म्रत्यु हो गयी थी। अंजना के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूसा प्रखण्ड स्थित उनके ससुराल बथुआ ग्राम के हरिज...