स्कूल फ्रेंड्स के साथ वर्चुअल मीटिंग एक अलग सा एहसास दे गया।

वैसे तो हमारा हर दिन यादगार होता है। और मेरा सबसे अच्छा दिन वो होता है जिस दिन हम किसी की मदद कर पाते हैं। किसी के काम आ पाते हैं। लेकिन आज का दिन कुछ अलग सा एहसास दे गया। और ऐसा कम ही होता है जब हम एक दिन पहले आने वाले दिन का इंतेज़ार करते हैं। कल जब सोमनाथ का मैसेज आया कि कल यानी संडे को स्कूल फ्रेंड्स के साथ वर्चुअल मीटिंग है उसी वक़्त से हम आज के दिन का इंतेज़ार कर रहे थे। 10 बजे से मीटिंग का समय था लेकिन हम 5 मिनट पहले ही जुड़ गए। कमाल तो ये था हमसे पहले भी कुछ साथी जुड़े हुए थे। मोबाइल के स्क्रीन पर सोमनाथ के साथ हम सबके चहिते शिक्षक गायत्री मैडम और गणेश सर भी थे। गणेश सर से समस्तीपुर में कभी कभी मुलाक़ात हो जाती थी लेकिन गायत्री मैडम से 23 साल के बाद मुलाकात हुई। जितने हम खुश थे गणेश सर और गायत्री मैडम भी उतनी ही खुश थीं उनके आंखों में चमक थी। धीरे धीरे दीपक, प्रभास, दुर्गा, ज़हीर, राजेश, विप्लव, सुनील, शाहनवाज़, रत्ना और रजनी रजनी जुड़ते गए। कुछ देर सब एक दूसरे को कॉल करने में बिजी रहे कि सबको जोड़ा जाए। लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी सभी दोस्त नही जुड़ पाए। ज़ाहिर है सब के पास कुछ ...