मुख्यमंत्री पद के लिए दो स्वघोषित उम्मीदवारों में काँटे की टक्कर

पलूरल्स से युवा उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी हैं जबकि दूसरी तरफ मल्टी कल्चरलस के युवा उम्मीदवार ओसामा हसन हैं।

दिल्ली से वरिष्ठ संवाददाता प्रणव आसामी की रिपोर्ट।



नई दिल्ली: जैसे जैसे बिहार में इलेक्शन करीब आ रहा है वैसे वैसे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी मज़बूत होती जा रही है। अभी तक बिहार में पलूरल्स से मुख्यमंत्री पद की एक मात्र स्वघोषित उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी थी। लेकिन लगता है पुष्पम के लिए मुख्यमंत्री पद की कुर्सी इतनी आसान नही होगी। 

पिछले दिनों बिहार के जोशीले युवा ओसामा हसन ने भी मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। एक संक्षिप्त साक्षात्कार में ओसामा हसन ने बताया कि मल्टी कल्चरल पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार वही रहेंगे। ओसमा हसन ने बताया कि बिहार को जोशीले युवा मुख्यमंत्री की ज़रूरत है जो बिहार का चौमुखी विकास करा सके। मल्टी कल्चरल ही ऐसे युवा दे सकता है। मल्टी कल्चरल पार्टी सेअभि 243 सीटों पर इलेक्शन लड़ेगी।

टिकट पाने की अहर्ताएं

1.मल्टी कल्चरल पार्टी टिकट 25 से 45 साल तक के ऐसे युवाओं को देगी जिन पर भ्रस्टाचार का कोई आरोप नही हो।

2.10 लाख से अधिक सालाना आय वालों को टिकट नही दिया जाएगा।

3.टिकट लेने वालों के घर मे कम से कम एक बेरोज़गार होना चाहिए ताकि बेरोजगारों का दर्द उन्हें पता हो।

4.टिकट विधानसभा क्षेत्र के युवक व युवतियों को ही मिलेगा। (बाहरी नॉट allowed )

5.कृषि या संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव आवश्यक है।

सभी धर्म और जाति के उम्मीदवार को उनके जनसंख्या के अनुपात में टिकट मिलेगा।

सभी सीटों का 50% महिला के लिए आरक्षित होगा। 

ट्रांसजेंडर को प्राथमिकता के आधार पर टिकट दिया जाएगा।

कम से कम 18 वर्ष के युवक युवतियाँ पार्टी जॉइन कर सकते हैं। उन्हें बिहार के विकास की शपथ लेनी होगी। और बिहार के ख़िलाफ़ किसी भी हरकत पर पार्टी से बहिष्कीर्त कर दिया जाएगा।

मल्टी कल्चरल का मकसद बिहार की अस्मिता का ध्यान रखते हुए बिहार का चौमुखी विकास करना है।

मुख्यमंत्री पद के युवा उम्मीदवार ओसमा हसन ने बताया कि बिहार को भाषण देने वाले नेता की अवष्यकता नही काम करने वाले नेतृत्व की अवष्यकता है जो मल्टी कल्चरल दे सकता है।

.................

एक व्यंग

Comments

  1. मुझे भी ज्वाइन करना है , आपकी पार्टी

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Pamariya: An untold Story

मेरे स्टूडेंट ही मेरा संदेश हैं: मास्टर ग़ुलाम फ़रीद

.....और पिंकी बनी बैंक वाली दीदी।। कहानी बदलाव की