DAY-NRLM को मिला स्कॉच गोल्ड अवार्ड

DAY-NRLM को मिला स्कॉच गोल्ड अवार्ड दीनदयाल अंतोदया योजना- नेशनल रूरल लाइवलीहुडस मिशन को स्कॉच गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया है। SKOCH अवार्ड की शुरुआत वर्ष 2003 में की गई थी। यह पुरस्कार भारत को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिये अतिरिक्त प्रयास करने वाले व्यक्तियों, परियोजनाओं तथा संस्थानों को प्रदान किया जाता है। यह किसी स्वतंत्र संगठन (SKOCH फाउंडेशन) द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह पुरस्कार डिजिटल, वित्तीय एवं सामाजिक समावेशन के क्षेत्र में किये गए सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के लिये प्रदान किया जाता है। ज्ञात हो कि इससे पहले ये अवार्ड भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) को ‘मंत्रालय के छात्रवृत्ति प्रभाग की IT सक्षम छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों के सशक्तीकरण’ के लिये ‘SKOCH गोल्ड अवॉर्ड’ (SKOCH Gold Award) प्रदान किया गया था। SKOCH अवार्ड न केवल असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले संगठनों और व्यक्तियों को स्वीकार (acknowledge)करता है, बल्कि प्रेरणादायक मार्गदर्शन और प्रेरक नेतृत्व भी करता है। DAY- NRLM भारत सरकार ...