ताड़ी उत्पादन/ बिक्री से जुड़े परिवारों का होगा सर्वेक्षण

शिवहर :आदरणीय उप विकास आयुक्त महोदय, शिवहर की अध्यक्षता में ताड़ी के उत्पादन/बिक्री से जुड़े परिवारों के सर्वेक्षण हेतु सभी नोडल पदाधिकारियों, प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों और प्रखण्ड परियोजना प्रबंधकों का प्रशिक्षण समाहरणालय, संवाद कक्ष में आज आहूत की गई।



प्रशिक्षक के रूप में  जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदू ने कहा कि मुख्य सचिव , बिहार सरकार के आदेशानुसार जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक रूप से ताड़ी और देशी शराब  के काम में जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण करना है। ग्रामीण क्षेत्र में सभी पंचायतों में तीन सदस्यीय सर्वेक्षण दल द्वारा सर्वेक्षण किया जाना है जिसमे विकास मित्र, संबंधित थाना के चौकीदार और जीविका के एक कैडर होंगे जबकि शहरी क्षेत्र में वार्ड वार तीन सदस्यीय   सर्वेक्षण दल द्वारा सर्वेक्षण किया जाना है जिसमे शहरी आजीविका मिशन के कर्मी, समेकित बाल विकास सेवा की आंगनबाड़ी सेविका और नगर क्षेत्र के विकास मित्र होंगे। सर्वे में जीविका का सहयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि सर्वे हार्ड कॉपी और  मोबाइल एप दोनो के माध्यम से किया जाना है।

प्रशिक्षण की अध्यक्षता कर रहे उप विकास आयुक्त सभी नोडल पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया की सभी प्रखंडों में सात फरवरी तक सर्वेक्षणकर्ता को प्रशिक्षण दे कर 8 फरवरी तक निश्चित रूप से सर्वे शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी सर्वेक्षण पूर्ण करने की आखरी तारीख है। निश्चित रूप से सर्वेक्षण पूरा कर 16 फरवरी तक जिला स्तरीय समिति को समर्पित करना सुनिश्चित करें।

मौके पर सतत जीविकोपार्जन योजना  के नोडल संजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुनैना कुमारी, रितु रानी, मोहम्मद अल्लामा मुख्तार, उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन, प्रबंधक जीविकोपार्जन कृषि आशीष कुमार, प्रबंधक वित्त रवि कुमार,  समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

Pamariya: An untold Story

मेरे स्टूडेंट ही मेरा संदेश हैं: मास्टर ग़ुलाम फ़रीद

झारखंड के लाल डॉ जावेद अहसन ने विश्व मे लहराया परचम