परिवार नियोजन पखवाड़ा पर जीविका संकुल संघ ने मेला का किया आयोजन
परिवार नियोजन पखवाड़ा पर जीविका संकुल संघ ने मेला का किया आयोजना ।
शिवहर सदर :उज्जवल जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, शिवहर के कार्यालय में परिवार नियोजन पखवाड़े के उपलक्ष्य में मेला का आयोजन किया है। यह मेला अपने आप में अद्वितीय था, जहां परिवार नियोजन के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस मेले में पर्वत, हिमालय एवं महादेव जीविका महिला ग्राम संगठन की लाभुक दीदियों ने भाग लिया।
मेला का उदघाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक लाल बाबू साह ने किया। मौके पर उपस्थित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शिवानी कुमारी एवं संगीता कुमारी ने परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों के बारे में विस्तार से बताया एवं दीदियों के मन की भ्रांति को दूर किया। उपस्थित दीदियों ने अपने अनुभवों को साझा करके लोगों को प्रेरित किया।
परिवार नियोजन अभिसरण कार्यक्रम के जिला समन्वयक मोहम्मद जाहिद ने बताया कि शिवहर ज़िला के दो प्रखंडों पिपराही एवं शिवहर सदर में परिवार नियोजन अभिषण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कारक्रम की सफलता को देखते हुए बाकी के तीन प्रखंडों में इस कार्यक्रम का विस्तार किया गया है। जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों की अभूतपूर्व भूमिका रही है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सालों में दो प्रखंडों में 900 से अधिक दीदियों ने अंतरा इंजेक्शन लगवाया है।
मौके पर प्रखंड मेंटर युवा पेशेवर लाइवस्टॉक दीपक कुमार, संकूल संघ की अध्यक्ष चंदा देवी, सचिव अनिता देवी, कोषाध्यक्ष रानी देवी, एमआरपी, सीएनआरपी, आशा आदि मौजूद थीं।
Comments
Post a Comment