झगरौआ मदरसा दरभंगा के बच्चों ने ब्लड डोनेशन कैम्प में दिखाया जोश

दिनांक 07/02/2021 को मंसूर हसन रिसर्च फाउंडेशन के बैनर तले रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समस्तीपुर रेल डिवीज़न के सहायक रेल प्रबंधक श्री ज़फ़र आज़म ने कहा कि खुशी ऐश और आराम में नही,बेहतर मकान, बेहतर सवारी में नही है खुशी दुसरो की मदद करने में है। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम में आकर मुझे बेहद खुशी मिली है। ये लोगों की भलाई का काम है। मंसूर हसन रिसर्च फाउंडेशन ने जो कार्यक्रम आयोजित किया है इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है। दूसरे संस्थाओं को इससे सीख लेकर ऐसे प्रोग्राम ज़रूर आयोजित करने चाहिए। रेल प्रबंधक ज़फ़र आज़म ने कहा कि मंसूर हसन साहेब रेल में एक ईमानदार ऑफिसर के रूप में जाने जाते थे। कोई भी पोस्ट छोटा या बड़ा नही होता इंसान का काम बड़ा होता है मंसूर हसन साहेब ने अपने काम को ईमानदारी से किया। अब उनके औलाद उनकी शिक्षाओं को लोगों तक पंहुचा रहे हैं। ज़फ़र आज़म साहेब ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा शिक्षा पर ध्यान दें। वो किसी को दिखाने के लिए नही खुद के लिए पढ़ें। उन्होंने कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। उन्...