एक बाबा ऐसे भी: जानिए असाढ़ी के जल मंदिर की कहानी

एक बाबा ऐसे भी। जब बात बाबा की हो रही हो तो कुछ पॉजिटिव भी होना चाहिए। शायद ही कुछ लोग जानते होंगे की समस्तीपुर ज़िले के ताजपुर प्रखंड के रामापुर महेशपुर पंचायत के आसाढी ग्राम में देवेन्द्र नारायण ठाकुर नाम के बाबा का वास था। इन्होंने अपनी पूरी जिंदिगी सेवा में गुज़ार दी। पहले देश की सेवा की फिर धर्म की। महात्मा देवेन्द्र नारायण ठाकुर बहुत कम उम्र में ही घर छोड़ कर चले गए और CRPF ज्वाइन कर लिया। यहाँ उन्होंने अपने विलक्षण प्रतिभा के कारण सिपाही पद से तरक्की कर के SP तक का पद प्राप्त किया और इसी पद से रिटायर कर गए। गांव के लोग बताते हैं ये 22 साल के बाद पहली बार अपने ग्राम आये और मंदिर का शिलान्यास रखा। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अपना पुरे जीवन की पूंजी को धर्म के काम में लगा दिया। उन्होंने गांधी चौक से ले कर आसाढी तक कई मंदिर का निर्माण किया। जिसमे जल मंदिर जो तालाब के बीचो बीच है सबसे महत्वपूर्ण है। तालब के बीच में राम जानकी मंदिर है और उसके चारो तरफ भी कई मंदिर हैं जिसमे शिव मंदिर दुर्गा मंदिर आदि प्रमुख हैं। इस स्थल की तुलना ताजपुर के वरिष्ठ पत्रकार R.p. Singh Nirala जी ने अप...