जीविका द्वारा आयोजित रोज़गार मेले में 1035 युवाओं का निबंधन 213 को मिली नौकरी
जीविका द्वारा रोजगार मेले का आयोजन
-1035 युवाओं का हुआ निबंधन
-213 युवाओं को मिली नौकरी -399 को मिलेगा प्रशिक्षण
कल्याणपुर/समस्तीपुर जीविका, कल्याणपुर द्वारा गुरुवार को स्थानीय वीरसिंहपुर चौक उच्च विद्यालय के प्रांगण में रोजगार-सह-दिशा निर्देशन मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का उद्धाटन विधिवत दीप प्रज्वलित कर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, सीएफएम कुणाल कुमार, पीसीआई के उत्त्पल गांगुली, परवेज अशरफ, विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा, सीएलएफ की लीडर रूही तब्बसुम, डीआरसीसी के राजेश कुमार, आईबीसीबी मैनेजर प्रशांत रंजन, बीजीएसवाई के बीपीएम नंदलाल जी आदि ने सयुंक्त रूप से किया। स्वागत गीत जीविका दीदियां रिंकू देवी, कंचन, वीणा, कामिनी, बबिता आदि ने प्रस्तुत किया। उद्घाटन के पूर्व अतिथियों को पौधा प्रदान कर जीविका दीदियों ने स्वागत किया। स्वागत संबोधन जीविका के प्रबंधक संचार राजीव रंजन ने किया। जीविका के क्रियाकलापों पर प्रकाश डालते हुए जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार मेला एक अच्छा अवसर है। उन्होंने जीविका दीदियों से अनुरोध किया कि वो संगठित होकर सामाजिक बुराईयों पर विजय हासिल करें। सामुदायिक वित्त प्रबंधक कुणाल कुमार मिश्रा ने जीविका द्वारा रोजगार औऱ स्वरोजगार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीविका का प्रयास हमेशा से विभिन्न माध्यमों द्वारा लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़कर गरीबी से निजात दिलाना है।
रोजगार प्रबंधक अभिषेक आनन्द ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेला पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न कंपनियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। पीसीआई के प्रोजेक्ट मैनेजर परवेज अशरफ रिजिनल ऑफिसर उत्पल गांगुली ने जीविका के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीविका आज एक आंदोलन का रुप अख्तियार कर चुकी है। उन्होंने जीविका को मौन क्रांति का नाम भी दिया। मौके पर उपस्थित डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक राजेश कुमार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, केवाईपी और बेरोजगारी भत्ता पर चर्चा करते हुए उसका लाभ लेने का अनुरोध किया। अपने संबोधन में विद्यालय की प्राचार्य अनुराधा ने कहा कि बिहार के बदलाव में जीविका की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज जीविका दीदी सशक्त होकर अपने परिवार, समाज का मान बढ़ा रही हैं। आईबीसीबी मैनेजर प्रशांत रंजन ने युवाओं को हुनरमंद बनने की अपील की और कहा कि वो अपने हुनर का इस्तेमाल कर अपना जीवन बेहतर बना सकें। सीएलएफ लीडर रूही तब्बसुम ने अपने अनुभवों को साझा किया।
उद्घाटन सत्र का धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड परियोजना प्रबंधक विक्रमादित्य चौधरी और मंच संचालन नीलेश कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, शिव शक्ति बायोटेक, होप केयर सर्विस भारत लिमिटेड, दैनिक भास्कर, समृद्धि इंडस्ट्रीयल सर्विसेज प्रा. लि. कंपनी बालाजी सिक्योरिटी एन्ड मैनपावर सर्विसेज, एस. आई. एस. सिक्योरिटीज लिमिटेड नियोजक कंपनी के प्रतिनिधि एवं मुफ्त प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए सरीथा विद्या निकेतन एजुकेशनल सोसाईटी, तिरहुत समग्र विकास परिषद, एम्पावर प्रगति, महानदी एजुकेशन सोसाईटी, सत्य सलूजा लिटरेसी फाउंडेशन, शक्ति इंफोटेक प्रा. लिमिटेड, जेआईटीएम स्किल्स प्रा. लिमिटेड, विजन इंडिया मार्ग आदि ट्रेनिंग सेंटर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। रोजगार मेले में कुल 1035 प्रतिभागियों का निबंधन किया गया। साथ ही साथ 213 युवक, युवतियों को सीधी भर्ती हेतु विभिन्न कंपनियों द्वारा चुना गया। स्वरोजगार के लिए दीन दयाल ग्रामीण कौशल्य योजना के लिए 292 एवं आरसेटी के प्रशिक्षण लिए 107 अभ्यर्थियों का चुनाव किया गया। मौके पर अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जीविका के प्रबंधक रोजगार अभिषेक आनन्द, आशीष कुमार, मनोज रंजन, विजय साहनी प्रशिक्षण अधिकारी संतोष, शम्भू प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार सिंह, मनीष, राजीव, संजीत, सरस्वती, पिंकी, पूजा, मनोरमा, सोनी, रीना, अंजना, विश्वकर्मा भारती, वीना सहित जीविका दीदियां एवं कैडर बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
Comments
Post a Comment