मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।
बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना।
सरकार द्वारा कन्याओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा समय-समय पर कई सारी योजनाएं आरंभ की जाती हैं।
बिहार सरकार ने कन्या शाशक्तिकरण के लिए एक अनोखी योजना शुरू की है जिसका नाम मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना है।
यह योजना बिहार सरकार द्वारा राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत कन्याओं को लगभग ₹50000 की धनराशि स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक प्रदान की जाएगी। यह धनराशि उन्हें उनके जन्म से लेकर स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लगभग 1.50 करोड़ का कन्याएं उठा पाएंगी। Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही उठा सकती है। इस योजना के अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए तथा यूनिफॉर्म खरीदने के लिए भी सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाएगी।
सेनेटरी नैपकिन खरीदने के लिए ₹300 की राशि दी जाती है जबकि यूनिफार्म खरीदने के लिए सरकार द्वारा 1 से 2 साल की आयु के लिए ₹600, 3 से 5 साल की आयु के लिए ₹700, 6 से 8 साल की आयु के लिए ₹1000 तथा 9 से 12 साल की आयु के लिए ₹1500 प्रदान किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की कन्याओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से बिहार की कन्याओं को स्नातक डिग्री प्राप्त करने तक किस्तों में धनराशि प्रदान की जाती है। जिससे कि वे शिक्षा की तरफ प्रोत्साहित हो सकें। इस योजना के माध्यम से सभी कन्या सशक्त बनेंगी तथा संपूर्ण राज्य का शिक्षा के क्षेत्र में विकास होगा। इस योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनेगा तथा वे आत्मनिर्भर बनेंगी। इस योजना के माध्यम से उन सभी माता-पिता को आर्थिक सहायता भी प्राप्त होगी जो अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए धनराशि नहीं जुटा पाते।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
इस योजना का आवेंदन विद्यालय की तरफ से नही किया जाता है। इसका आवेंदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन किया जाता है।
http://edudbt.bih.nic.in/ इस लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
योजना की आहर्ता एवं मुख्य दस्तावेज़
*आवेदक बिहार राज्ये की स्थायी निवासी होनी चाहिए |
इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को ही उठा सकती है।
*आधार कार्ड
*बैंक खाता पासबुक
*इंटर की मार्कशीट
*स्नातक की मार्कशीट
*मोबाइल नंबर
*पासपोर्ट साइज़ फोटो
रिजल्ट के समय लाभुक का अविवाहित होना आवश्यक है।
Comments
Post a Comment