कहीं आपके आस पास के गरीब lockdown के कारण भूखे तो नही रह रहे हैं।
अभी तक भारत मे कुल 700 से अधिक मामले कोरोना के मरीज़ पहचान में आ चुके हैं 16 की म्रत्यु भी हो चुकी। कोरोना के मरीजों की संख्या और म्रत्यु में रोज़ बढ़ोतरी हो रही है। स्थिति गंभीर है। इस स्थिति में नियमो के पालन करने में ही भलाई है। अपने अपने धर्म के अनुसार पूजा अपने घरों पर ही करें। भीड़ कहीं भी जमा न करें। ज़िद न करें। जान बचाना फ़र्ज़ है। #Lockdown का पालन करने में ही भलाई है।
#Lockdown का असर समाज के गरीब तबके को सबसे ज़्यादा होने वाला है। सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ पैकेज का भी announce किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राशन कार्ड धारियों को एक महीने का मुफ्त राशन और 1000 रुपय देने की बात कही है। केंद्र और राज्य सरकारें इस स्थिति से निपटने का हर सम्भव प्रयास कर रही है। हाँ इसमे भी कोई शक नही है कि स्वास्थ्य सेवाओं में हम पिछड़े हुए हैं।
सरकारी सेवाओं के पहुचने में थोड़ा समय लग सकता है। जब तक guidline आएगी उस समय तक गरीब कोरोना की जगह भूख से भी मर सकते हैं। Guideline नही आने के कारण बिहार में मेरी जानकारी में इस महीने मुफ़्त राशन नही मिल रहा है।
ऐसे में हमारी और आपकी ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है। हमें खामोशी से ये पता कर लेना होगा कि कौन लोग हैं जिन्हें सहायता की आवश्यकता है। और उन्हें चिन्हित कर उनके घरों तक खाना पहचाना होगा। देश लगभग सभी हिस्सों में कुछ लोग आगे बढ़ कर इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। मेरी जानकारी में Pawan भाई, Shakeelur Rahman भाई Sujay Kumar Guddu और भी कई लोग हैं आगे बढ़ कर इस काम को अंजाम दे रहे हैं। ज़रूरत इस बात की है कि हर मुहल्ले में ऐसे लोग खड़े हों और इस बात को insure करें कि मोहल्ले में कोई भूखा नही रहे।
Comments
Post a Comment