लॉकडाउन में जॉब गवां चुके मोहम्मद सद्दाम अब दूसरों को दे रहे हैं जॉब
ताजपुर, समस्तीपुर (बिहार) के मुरादपुर बंगरा निवासी मोहम्मद सद्दाम जो स्नातक पास हैं और दिल्ली में सिलाई का काम करते थे लॉकडाउन के कारण अपनी जॉब गवां चुके थे । किसी तरह दिल्ली से अपने घर वापस आए। पिछले 2 महीने से अपने घर पर ही बैठे थे और कुछ काम करना चाहते थे। लेकिन पैसे की कमी के कारण कुछ कर नही पा रहे थे। वो स्थानीय बैंक में भी मुद्रा लोन केलिए जा चुके थे लेकिन वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी। इसी बीच मुरादपुर बंगरा पंचायत में माइग्रेंट वर्कर के साथ दो बैठक हुई। इसकी सूचना सद्दाम को भी दी गयी। सद्दाम को जब पता चला कि उसके काम के लिए जीविका से मदद मिल सकती है तब वो जीविका कार्यलय पर आए और उन्होंने अपना प्लान बताया तब उनका प्रोफाइल भर कर *इस्लामिया जीविका SHG* ( जिसमे सद्दाम की माँ सदस्य हैं) बैठक की गई और समूह से उन्हें कम शुरू करने के लिए 50 हज़ार का ऋण आसानी से मिल गया। अब उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। सद्दाम ने अपने साथ 3और लोगों को काम दिया है। वो #लेडीजकुर्ती बना रहे हैं और आर्डर के इंतेज़ार में हैं। उनका कहना है कि काम चलने पर गांव में ही और लोगों को काम दिया जाएगा।
आप सब से नम्र निवेदन है सद्दाम से खरीदारी कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करें।
मोबाइल नंबर- 93343 66135, 9534934678
Comments
Post a Comment