छोटे कारोबारियों को मिल सकता है 50 हज़ार से 10 लाख तक का मुद्रा लोन।

कोरोना के प्रभाव के कारण बड़े शहरों में काम करने वाले  बड़ी संख्या में अपने घर लौट कर आए हैं। इनमे
से अधिकतर अब अपने गांव में रह कर कुछ काम करना चाहते हैं। लेकिन काम शुरू करने के लिए उनके पास पैसे नही हैं। जीविका समूह से जुड़े परिवार समूह से ऋण ले कर काम शुरू कर रहे हैं। लेकिन उन्हें अपने काम को बढ़ाने के लिए और अधिक फण्ड की आवश्यकता होती है। ऐसे लोगों को घबराने की अवष्यकता नही है। इस पोस्ट और अगले कुछ पोस्ट में हम मुद्रा लोन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि अच्छे से इसके बारे में समझ बम जाए। अति छोटे, छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए मुद्रा काफी सही लोन है। आइए जानते हैं मुद्रा लोन क्या है।
मुद्रा लोन क्या है?
माइक्रो-यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) लोन उन प्रमुख उपायों में से एक है जिसे भारत सरकार ने अति-छोटे, छोटे और मध्यम उद्यमों (MSMe) को राष्ट्रव्यापी रूप से बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है। मुद्रा लोन योजना, मुद्रा बैंक योजना या  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के रूप में भी जानी जाती है, ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की पहल के बाद इस पर अधिक ध्यान दिया गया है। योजना के तहत न्यूनतम 50,000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये तक के लोन स्टार्ट-अप्स और छोटे व्यवसाय के लिए प्रदान किए जाते हैं।
मुद्रा लोन योजना के माध्यम से, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि व्यापारियों को उचित लोन सुविधा प्रदान की जाए। “फंड द अनफंडेड” के नारे साथ शुरू किया गया यह क्रांतिकारी कदम, सरकार को समाज के उपेक्षित वर्ग को आत्म निर्भर बनाने के अपने नज़रिये को साकार करने की मदद करने पर केंद्रित है।

 मुद्रा लोन भारतीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।MSME क्षेत्र कृषि के बाद लोगों के लिए प्रमुख रोज़गार पैदा करने वाले क्षेत्रों में से एक  है।
मुद्रा लोन योजना की शुरूआत यह भी सुनिश्चित करती है कि व्यवसाय के मालिकों को निजी साहूकारों से पैसा उधार ना लेना पड़े जो अत्यधिक ब्याज दरों पर शुल्क लेते हैं और अनुचित नियमों और शर्तों पर लोन प्रदान करते हैं।

मुद्रा लोन प्राप्त करने की योग्यता

*व्यापार, विक्रेता और दुकानदार
*छोटे उद्योगपति और निर्माता
*ऐसे व्यक्ति जो कृषि से जुड़े हैं
*व्यापारी जो एक स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं

जो लोग अपना कारोबार चला रहे हैं या अपना काम शुरू करना चाहते हैं अपने नजदीकी बैंक से राब्ता कायम कर मुद्रा लोन के लिए यथा शीघ्र आवेदन दें।

Comments

Popular posts from this blog

Pamariya: An untold Story

मेरे स्टूडेंट ही मेरा संदेश हैं: मास्टर ग़ुलाम फ़रीद

.....और पिंकी बनी बैंक वाली दीदी।। कहानी बदलाव की