जीविका द्वारा आयोजित कार्यशाला में दी गयी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना की जानकारी
ताजपुर/समस्तीपुर: स्थानीय हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत स्थित जीवन सहारा जीविका संकुल संघ के कार्यालय में ताजपुर के 15 के 33 साल तक के युवाओं के लिए जीविका ताजपुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मकसद युवाओं को सही दिशा निर्देश देना है ताकि मैट्रिक इंटर पास युवाओं को सही दिशा निर्देश मिल सके और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। मौके पर उपस्थित प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक ओसामा हसन ने कहा कि युवाओं को कैरियर चुनते समय सावधान रहने की ज़रूरत है। कैरियर विज्ञान, कला और कॉमर्स तीनो क्षेत्र में है। लेकिन विषय ऐसा ही रखना चाहिए जिसमें सबसे ज़्यादा इंटरेस्ट हो। सही दिशा में मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। ज़िला निबंधन कार्यालय समस्तीपुर से आए असिस्टेंट मैनेजर राजीव कुमार रंजन ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार सात निश्चय में से एक है। इसके तहत 15 से 33 साल तक के विद्यार्थी मैट्रिक से आगे की पढ़ाई के लिए चार लाख तक का लोन ले सकते हैं। बिहार सरकार ने 42 कोर्स को अनुसूचित किया है। यानी विद्यार्थी 42 कोर्स में से अगर कोई कोर्स करते हैं तब उन्हें इस ऋण की सुविधा मिल सकती है। ऋण की वापसी का प्रावधान भी बहुत आसान है। कोर्स के पूरा करने के दूसरे साल के रोज़गार मिलने पर ऋण की वापसी अगले सात साल में साधारण ब्याज पर की जा सकती है। पुरुष के लिए ब्याज का दर 4 जबकि महिलाओं एवं दिव्यांग के लिए 1 प्रतिशत है। उन्होंने इसके अलावा बेरोज़गारी भत्ता और युवा कौशल योजना की भी जानकारी दी। मौके पर उपस्थित जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने बताया कि इस योजना का मकसद बिहार उच्च शिक्षा में ग्रॉस एनरोलमेंट रेश्यो को 14 से बढ़ा कर 30 तक ले जाना है। शिक्षा के माध्यम से ही देश और राज्य का विकास हो सकता है। मौके पर उपस्थित प्रबंधक सामाजिक विकास मनोज रंजन ने युवाओं से अग्रह किया कि पृथ्वी का तापमान अगतार बढ़ रहा है इसको बचाने के लिए वीक्षारोपन ज़रूर करें। मौके पर प्रबंधक सामुदायिक वित्त कुणाल कुमार, क्षेत्रीय समंवयक संदीप कुमार, सामुदायिक समंवयक पिंकी कुमारी समेत 70 से ज़्यादा युवा मौजूद थे। युवाओं को कूपन दिया गया ताकि ज़िला कार्यालय जा कर आगे का प्रोसेस कर सकें और योजना का लाभ उठा सकें।
Comments
Post a Comment